scorecardresearch
 

इन सबका दावा- हमारा भी रहा रितिक रोशन से अफेयर, ये रहा सबूत!

रितिक रोशन और कंगना रनोट के विवाद पर चुटकी लेने वाले भी सोशल मीडिया पर सक्र‍िय हो गए हैं. जानें कैसे रंगोली द्वारा पोस्‍ट की गई तस्‍वीर का मजाक उड़ाया जा रहा है?

Advertisement
X
एक यूजर द्वारा पोस्‍ट की गई तस्‍वीरें
एक यूजर द्वारा पोस्‍ट की गई तस्‍वीरें

Advertisement

कंगना रनोट से अपने विवाद में रितिक रोशन ने मजबूती से खुद का बचाव किया है. उन्‍होंने हाल ही में द‍िए एक टीवी इंटरव्‍यू में कंगना और उनकी बहन रंगोली के बहुत से सवालों के जवाब दिए. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी सक्र‍िय हो गए और इस मामले का मजाक बनाने लगे.

टि्वटर पर #HadAffairWithHrithik चलाया जा रहा है. इसमें कुछ फैन्‍स और यूजर ने रितिक के साथ अपनी-अपनी रियल या फोटोशॉप्‍ड तस्‍वीरें शेयर की हैं. फैन्‍स अपनी तस्‍वीरों के जरिए बता रहे हैं कि उनका रितिक के साथ फोटो है, जो साबित करता है कि उनका रितिक से अफेयर रहा है्. बता दें कि रंगोली ने पार्टी के दौरान रितिक और कंगना की एक इंटीमेट तस्‍वीर शेयर की थी. इसके आधार पर कहा था कि दोनों का रिलेशनशिप रहा है. अब फैन्‍स उनके इस तर्क का मजाक उड़ा रहे हैं. देखें कुछ तस्‍वीरें...

Advertisement

 बता दें कि रंगोली द्वारा पोस्ट की गई कंगना और रितिक की इंटीमेट तस्वीर पर रितिक ने इंटरव्‍यू में कहा है, इस पार्टी में सैकड़ों लोग और थे. हम सब एंजॉय कर रहे थे. इसमें सुजैन, डिनो मोरिया आदि सभी मस्ती के मूड में थे और हम फोटो शूट करा रहे थे. मेरे दोस्तों ने अगले दिन इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन इसी फोटो को क्रॉप कर प्रचारित किया गया. अगर कोई अपने फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करे तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
Advertisement