scorecardresearch
 

रितिक रोशन बोले- 4 साल मैंने बहुत सहा, अब चुप रहना कमजोरी होती

एक इंटरव्यू में रितिक रोशन ने कहा कि चार साल मैंने बहुत कुछ सहा है. अगर कोई मुझ पर पत्थर फेंक रहा है और मैं चुप हूं तो यह मेरी कमजोरी होगी.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में रितिक रोशन, आदित्य पंचोली के बारे में बहुत कुछ कहा था. उन्होंने दोनों पर बहुत से आरोप लगाए थे. उसके बाद आदित्य पंचोली तो कंगना के खिलाफ मीडिया में आए थे, लेकिन रितिक ने चुप बैठना ही सही समझा.

हालांकि रितिक भी ज्यादा दिन खुद को बोलने से नहीं रोक पाए और दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया था, जिसमें वो खुद का बचाव करते नजर आ रहे थे.

कंगना मामले में रितिक पर था दबाव, इस वजह से दी 766 शब्दों में सफाई

सोशल मीडिया के बाद रितिक ने अपनी दिल की बात कहने के लिए टीवी को चुना है. वो एक इंटरव्यू में नजर आए, जहां उन्होंने कंगना के बारे में बात की है.

Advertisement

इंटरव्यू का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें वो कह रहे हैं- बहुत हो गया है. मुझे एहसास हो गया है कि अपनी स्टार इमेज को बरकरार रखने के लिए मैं चुप था. मैं सोचता था- मुझे कूल रहना है, कॉन्फिडेंट दिखना है और फालतू बातों पर ध्यान नहीं देना है, लेकिन यह मुझ पर बुरा असर डाल रही थी.

उन्होंने यह भी कहा कि वो इस घटना में पीड़ित नहीं हैं. वो इस शो में आने के लिए अनकंफर्टेबल भी थे, लेकिन वो सबके सामने अपनी बात रखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी मर्द या औरत से लड़ाई नहीं की है. मेरे तलाक के समय भी कोई लड़ाई नहीं हुई थी.

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई

मैं किसी के सामने कुछ बोलना नहीं चाहता था. मुझे डर था कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया जाएगा. अगर मैं स्ट्रॉग शब्दों का प्रयोग करूंगा, तो लोग मुझे आक्रामक समझेंगे. अगर मैं अपनी भावनाओं को जाहिर करूंगा, तो लोग मुझे कमजोर समझेंगे.

रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है

यदि में सड़क पर चल रहा हूं और कोई मुझे गाली दे, तो सही यही होगा कि मैं चलता रहूं, क्योंकि उससे मेरी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. लेकिन कोई मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दे, जिससे मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचे, तब चुप बैठना कमजोरी होती है. चार साल हो गया है. मुझे लगता है मैंने बहुत सह लिया.

Advertisement
Advertisement