scorecardresearch
 

इस साल रितिक रोशन के साथ होने वाला है कुछ स्पेशल

अपने जन्मदिन पर रितिक रोशन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि ये साल कई सारी खुशियों से भरा होगा. इस साल जरूर कुछ स्पेशल होगा. 'आज तक' से रितिक ने अपनी कुछ खास बातें शेयर की हैं, पेश हैं आपके लिए उसी बातचीत के मुख्य अंश.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

आज अभिनेता रितिक रोशन का जन्मदिन है, उन्होंने बीती रात अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. 'आज तक' से रितिक ने अपनी कुछ खास बातें शेयर की हैं, पेश हैं आपके लिए उसी बातचीत के मुख्य अंश.

Advertisement

सबसे पहले तोहफा किसने दिया?
कल रात मेरी पार्टी थी, मेरे सभी दोस्तों ने वहां मुझे बधाई दी. मैं खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहा था की मेरे सारे दोस्त वहां मौजूद थे. बहुत अच्छा जन्मदिन मनाया. मैं अपने दोस्तों, फैंस और मीडियाकर्मियों का धन्यवाद करता हूं.

इस साल क्या खास देखने वाले हैं?
मैंने इस साल को बेहद खुशी के साथ शुरू किया है, तो मुझे लगता है ये साल कई सारी खुशियों से भरा होगा. इस साल जरूर कुछ स्पेशल होगा.

आपने खुद को रोल्स रॉयस गाड़ी गिफ्ट की है?
(हँसते हुए) मुझे लगता है की हम सबको हरेक चीज बराबर मात्रा में एन्जॉय करना चाहिए.

कल रात की पार्टी में क्या हुआ?
दोस्तों के साथ बहुत ही अच्छी रात थी. कुछ दोस्तों ने सरप्राईज भी दिया. कल रात मैंने पार्टी की, अभी कसरत करने के लिए जिम जाऊंगा, फिर दोस्तों से मिलूंगा.

Advertisement

आज कैसे मनाएंगे?
आज मैं अपने बहुत सारे दोस्तों से मिलूंगा, सबसे मिलकर प्यार बांटूंगा.

कोई बर्थडे की बचपन की याद?
बचपन में बहुत ही शर्मीला था, तो अब तो काफी बेहतर हो गया हूं. लोगों से मिलकर खुश होता हूं. पार्टी करता हूं.

यादगार बर्थडे?
इस साल सबसे ज्यादा प्यार मिला है. सबसे अच्छा बर्थडे लगता है.

 

Advertisement
Advertisement