आपको याद होगा कि हाल ही में आलिया भट्ट ने ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' कहा था और उनकी पेंटिंग बनाने की इच्छा जताई थी. आलिया को इस बात को लेकर खुद पर यकीन नहीं था कि वे उनकी तस्वीर बना भी पाएंगी क्योंकि उन्हें लगता था कि वे पोट्रेट बनाने में माहिर नहीं हैं. अपनी कला को लेकर आलिया उलझन में थीं. लेकिन ऋतिक उनका मॉडल बनने के लिए एकदम तैयार हैं.
वे कहते हैं, “आलिया जितने लंबे समय तक चाहेंगी मैं उनके लिए पोज देने को तैयार हूं. मैं कतई मना नहीं करूंगा. लेकिन मुझे लगता है कि वे पेंट करने के लिए अपने लिए एकदम उपयुक्त सब्जेक्ट शायद अपने अक्स में ही पा लेंगी.” क्या खूब कहा ऋतिक. वैसे आलिया पहली हसीना नहीं हैं जिन्होंने ऋतिक को 'ग्रीक गॉड' की उपाधि से नवाजा है.