बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन एशिया के दूसरे सबसे सेक्सी मैन बन गए हैं. इंग्लैंड के एक अखबार की ओर से कराए गए सर्वे में उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है. पहला स्थान सिंगर जेन मलिक को मिला है.
सलमान खान 5वें नंबर पर , शाहिद कपूर 7वें नंबर पर और रणवीर सिंह को 10वां स्थान हासिल हुआ है. वहीं, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को सबसे सेक्सी एशियन मैन की लिस्ट में तीसरा पोजिशन मिला है.
सन् 2000 में फिल्मों की एंट्री करने के बाद से ही रितिक कई लोगों के लिए सबसे हॉट सेलिब्रेटी रहे हैं. कुछ वक्त पहले उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम मैन की लिस्ट में भी तीसरा स्थान मिला था. इसके अलावा और भी कई मौकों पर दर्शकों और मीडिया की ओर से उन्हें ग्लैमरस लुक के लिए तारीफ मिली है.