scorecardresearch
 

रितिक को पड़ गई बिहारी एक्सेंट सीखने की जरूरत, रोज 2 घंटे की क्लास

रितिक रोशन भी अब बिहारी एक्सेंट बोलते नजर आएंगे. वे ऐसा रियल लाइफ में नहीं, बल्क‍ि रील लाइफ के लिए कर रहे हैं. रितिक बड़ी शिद्दत बिहारी एक्सेंट में बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन भी अब बिहारी एक्सेंट बोलते नजर आएंगे. वे ऐसा रियल लाइफ में नहीं, बल्क‍ि रील लाइफ के लिए कर रहे हैं. रितिक बड़ी शिद्दत से बिहारी एक्सेंट में बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

रितिक रोशन एक बायोपिक में दिखेंगे, जो बिहार में 'सुपर 30' नाम से कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार पर है. आनंद का किरदार निभाने के लिए रितिक रोशन बिहारी एक्सेंट सीख रहे हैं. वे एक भाषा कोच के जरिए भोजपुरी सीख रहे हैं. हर दिन रितिक दो घंटे तक इसका अभ्यास करते हैं.

'सुपर-30' के बारे में बोले रितिक, मुझे मैथ से डर नहीं लगता

बता दें कि आनंद कुमार अपनी कोचिंग के जरिए हर साल करीब तीस छात्रों को आईआईटी पहुंचाते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं. 'सुपर-30' के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी अब परदे पर नजर आने वाली है. रितिक रोशन उनके किरदार में होंगे. वे उनके बारे में जानने और भाषा को समझने के लिए आनंद से फोन पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इससे पहले वह क्वीन जैसी सफल फिल्म और शानदार जैसी फ्लॉप फिल्म बना चुके हैं. सुपर-30 के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी है फैंटम फिल्मस और रिलायंस इंटरटेनमेंट के पास.

फिल्मों की वजह से दोस्ती में टकराव नहीं होना चाहिए: रितिक रोशन

रितिक ने फिल्म की टीम के साथ मुलाकात भी की थी और इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा भी किया था. लेकिन आखिर तक इस बात पर संदेह बना हुआ था कि रितिक फिल्म कर रहे हैं या नहीं. मगर अब ये कन्फर्म हो चुका है कि रितिक ही फिल्म में आनंद कुमार बनेंगे.

मुंबई मिरर से बातचीत में आनंद कुमार ने कहा था, मैं खुश हूं कि रितिक इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे. वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित रहते हैं. उनकी कहानी भी काफी प्रेरणादायक है. मुझे लगता है कि वह मेरे किरदार के साथ पूरा इंसाफ कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement