scorecardresearch
 

रितिक रोशन ने छोड़ी करन जौहर की फिल्म 'शुद्धि', दीपिका-रणवीर को कास्‍ट करने की तैयारी

एक ओर जहां बॉलीवुड में बड़े से बड़ा एक्‍टर करन जौहर के साथ काम करने की ख्‍वाहिश रखता है, वहीं रितिक रोशन ने करन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'शुद्धि' में काम करने से मना कर दिया है. खबर है कि रितिक के साथ ही व्‍यस्‍तता के कारण को-स्‍टार करीना कपूर भी फिल्‍म छोड़ने का मन बना रही हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और रितिक रोशन
रणवीर सिंह और रितिक रोशन

एक ओर जहां बॉलीवुड में बड़े से बड़ा एक्‍टर करन जौहर के साथ काम करने की ख्‍वाहिश रखता है, वहीं रितिक रोशन ने करन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'शुद्धि' में काम करने से मना कर दिया है. खबर है कि रितिक के साथ ही व्‍यस्‍तता के कारण को-स्‍टार करीना कपूर भी फिल्‍म छोड़ने का मन बना रही हैं.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि रितिक-करीना के बाद करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को जगह मिल सकती है. रितिक ने कहा है कि वह फिल्म के निर्माण में और देरी नहीं चाहते, इसलिए फिल्म छोड़ रहे हैं.

रितिक इस फिल्म के साथ अपनी फिल्म 'अग्निपथ' के निर्देशक करन मल्होत्रा और करीना कपूर के साथ एक बार फिर काम करने वाले थे. लेकिन खराब स्वास्थ्य और पत्‍नी सुजैन से अलग होने के कारण फिल्म के निर्माण में देरी होती गई.

रितिक ने अपने एक बयान में कहा, 'करन मल्होत्रा और मैंने 'शुद्धि' के बाद किसी बड़ी फिल्म में साथ काम करने का फैसला किया है. इस समय मैं 'शुद्धि' जैसी फिल्म के निर्माण को और आगे खिसकने नहीं दूंगा. करन के साथ 'अग्निपथ' में काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है.'

Advertisement

रितिक ने फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 'शुद्धि' हिन्दी सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी.

Advertisement
Advertisement