scorecardresearch
 

जब नींद में ही चलने लगे थे ऋतिक रोशन के बेटे, एक्टर ने शेयर किया फनी वीडियो

ये थ्रोबैक वीडियो कोलंबो एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के बेटे रिद्धान काफी ज्यादा नींद में हैं और वे अपने पिता का हाथ पकड़कर वॉक किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन अपने बच्चों के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
ऋतिक रोशन अपने बच्चों के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट्स तो करते ही हैं साथ ही वे अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट्स भी फैंस के साथ साझा करते रहे हैं. वे अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. हाल ही में ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बेटे नींद से जूझते हुए नजर आ रहे हैं.

ये थ्रोबैक वीडियो कोलंबो एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के बेटे रिद्धान काफी ज्यादा नींद में हैं. वे अपने पिता का हाथ पकड़कर वॉक किए जा रहे हैं. हालांकि नींद के चलते उनकी आंखें इतनी बोझिल हो चुकी हैं कि वे आंखें बंद किए हुए ही पैदल चल रहे हैं वही ऋतिक अपने बेटे को इस परिस्थिति में देखकर हंसने लगते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Throwback to the the day I learnt the true meaning of multitasking. #justanotherdayinadadslife #walkandsleep . . (Poor guys, my rule was no matter what , I wasn’t going to pick them up. We all had to walk it on our own.). . #Fatheronthejob #24/7 #selfreliance #independent #teachtolearn #brave #strong #resilience #keeplearning #staycurious

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि रिद्धान मुंह खोलकर सो रहे हैं वही उनकी बगल में उनके भाई रेहान बैठे हुए हैं. ऋतिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ये वो दिन है जब मुझे मल्टीटास्किंग का असली मतलब पता चला था. दरअसल नींद में भी वॉक करने के चलते ऋतिक रिद्धान को लेकर मजाक कर रहे थे. ऋतिक ने ये भी लिखा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वे किसी को गोद में नहीं लेंगे. सबको पैदल ही चलना पड़ेगा.

ऋतिक के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने किया रिएक्ट

ऋतिक के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, प्रीति जिंटा और कुणाल कपूर जैसे कई सितारों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक की पिछले साल दो फिल्में रिलीज हुई थीं. उनकी फिल्म सुपर 30 और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. फिल्म वॉर तो पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी.

Advertisement

इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फराह खान के साथ एक फिल्म में काम कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक कृष 4 की तैयारी भी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement