scorecardresearch
 

जब एक शख्स ने पकड़ ली रितिक रोशन की गर्दन

रितिक रोशन ने अपनी फिल्‍म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के लिए शाहरुख और आमिर से लेकर रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, नरगिस फाखरी और फरहान अख्‍तर तक कई से‍लिब्रिटीज को क्रिएटिव चैलेंज दिए. उन्‍‍होंने सोचा भी नहीं होगा कि वो खुद एक 'डेयर' का शिकार हो जाएंगे.

Advertisement
X
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

रितिक रोशन ने अपनी फिल्‍म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के लिए शाहरुख और आमिर से लेकर रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, नरगिस फाखरी और फरहान अख्‍तर तक कई से‍लिब्रिटीज को क्रिएटिव चैलेंज दिए. उन्‍‍होंने सोचा भी नहीं होगा कि वो खुद एक 'डेयर' का शिकार हो जाएंगे. 1 अक्‍टूबर की शाम उनके ग्रुप के किसी मेंबर ने कार्यक्रम रखा. उस ग्रुप में एक लड़के को रितिक से जाकर मिलने का चैलेंज दिया गया.

Advertisement


ये किस्‍सा मुंबई के पीवीआर जुहू के पार्किंग लॉट में रात करीब 11:30 से 12 के बीच हुआ. रितिक वहां 'बैंग बैंग' की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. अचानक नवरात्रि के पारंपरिक परिधान पहने एक शख्‍स ने पीछे से आकर पूरी जान से रितिक पर कूद पड़ा. उसने रितिक को उनकी गर्दन से पकड़ लिया था. यह सब कुछ इतना अचानक हुआ कि रितिक का पर्सनल बॉडीगार्ड मयूर भी कुछ नहीं कर पाया.

बड़ी शिद्दत के बाद मयूर रितिक को उस शख्‍स के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गया. उसे इस हरकत के लिए मयूर ने तमाचा भी रसीद किया. बाद में रितिक उस शख्‍स की मदद को आए. उन्‍होंने मयूर को हिंसक होने से रोका और उस लड़के को छोड़ने को कहा. रितिक ने अपने बयान में कहा, 'प्‍यार और अफेक्‍शन दिखाने का हर फैन का अलग अलग तरीका होता है. इससे कभी कभी पब्लिक प्‍लेस में परेशानी हो जाती है.'

Advertisement
Advertisement