आज की रात 26 सितंबर को हो सकता है मायानगरी मुंबई में सुजैन खान की बहन सिमोन खान के स्टोर 'सिमोन' का लांच यह लांच आज रात मुंबई के पॉश एरिया में होने वाला है. गेस्ट की लिस्ट की बात करें तो चीफ मिनिस्टर, बिजनेसमैन और साथ ही जीजा रितिक के भी होने की संभावना है.
वैसे इन दिनों रितिक बैंग बैंग की प्रमोशन में व्यस्त हैं और फैन्स की ये चाह है कि आज रात शायद सुजैन और रितिक को हमेशा के लिए साथ ले आए. ये सब कुछ डिपेंड करेगा सिमोन खान पर.