scorecardresearch
 

अक्षय के बाद अब ऋतिक भी कर सकते हैं वेबसीरीज़ में काम, जल्द होगा ऐलान

ऋतिक रोशन कबीर खान की नई वेबसीरीज़ का हिस्सा हो सकते हैं. माना जा रहा है कि ये सीरीज़ एक स्पोर्ट्स संबंधित ड्रामा होगी.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम
ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके बाद इमरान हाशमी ने भी बार्ड ऑफ ब्लड नाम की वेबसीरीज़ से चर्चा में आए. हाल ही में ऐलान हुआ था कि अक्षय कुमार भी एमेजॉन प्राइम की एक ओरिजिनल सीरीज़ में नज़र आएंगे जो एक एक्शन थ्रिलर होगी. अब खबर है कि ऋतिक रोशन भी उन सितारों मे शामिल हो गए हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का हिस्सा होने जा रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक कबीर खान की नई वेबसीरीज़ का हिस्सा हो सकते हैं. माना जा रहा है कि ये सीरीज़ एक स्पोर्ट्स संबंधित ड्रामा होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक को ये स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे जल्द ही ऐलान कर देंगे कि वे इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे या नहीं.  गौरतलब है कि कबीर खान बैक टू बैक दो ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जो क्रिकेट से जुड़े हैं. धोनी की वेबसीरीज के अलावा वे इस समय रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में काम कर रहे हैं जो 1983 की क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित है. धोनी के साथ उनकी ये वेबसीरीज़ एक एपिसोड सीरीज़ होगी जिसे कबीर की टीम ने तीन महीनों के टाइट शेड्यूल में पूरा किया है. इन एपिसोड्स में धोनी के साथ कुछ लंबे और बेहद ईमानदार और तीखी बातचीत देखने को मिलेगी.

Advertisement

View this post on Instagram

I’m such a faker. Looking thru binoculars at a wall 3 feet away. Those ski’s don’t work and I don’t know that dog. . #actorslife

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

Asked my dad for a picture this morning. Knew he wouldnt miss gym on surgery day. He is probably the strongest man I know. Got diagnosed with early stage squamous cell carcinoma of the throat a few weeks ago, but he is in full spirits today as he proceeds to battle it. As a family we are fortunate and blessed to have a leader like him. . Love you Dad.

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

Ladies and gentlemen, Vidya Vox is in the house! My house! What do I say , I’m such a fan. Thank you for the music @vidyavox. Was wonderful meeting you and shankar.

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक काफी समय बाद फिल्म सुपर 30 में दिखाई देंगे. सुपर 30 को पहले विकास बहल डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था. अब इस फिल्म की एडिटिंग का जिम्मा अनुराग कश्यप के हाथों में हैं. हालांकि वे इस फिल्म के लिए क्रेडिट नहीं लेंगे. ऋतिक इसके अलावा सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement