scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की माइनर ब्रेन सर्जरी

ऋतिक रोशन के दिमाग से ब्लड क्लॉट हटाने के लिए की गई माइनर ब्रेन सर्जरी. दो-तीन दिन तक रहेंगे अस्पताल में. कृष-3 और बैंग बैंग हैं उनकी आने वाली फिल्में. दोनों फिल्मों के जरिये उन पर लगा है लगभग 150 करोड़ रु. से ज्यादा का दांव.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

सितारों की बीमारियों के बारे में अकसर सीक्रेट रखा जाता है. लेकिन सितारे सोशल नेटवर्क साइट्स का इस्तेमाल अपने चाहने वालों को अपने बारे में कई तरह की जानकारियां देने के लिए करते हैं. ऋतिक रोशन पिछले कुछ दिन से ऐसा ही कर रहे थे. बेशक उनको दर्द हो रहा था, लेकिन शूटिंग में व्यस्तता के चलते वे इस नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन रविवार को उनकी सर्जरी हुई, जिसके जरिये उनके दिमाग में मौजूद क्लॉट को हटा दिया गया. इसकी जानकारी सबसे पहले ऋतिक ने अपने फेसबुक पर दी. उन्होंने लिखाः ब्लड क्लॉट को निकालने के लिए माइनर ब्रेन सर्जरी को अंजाम दिया गया. शाम तक रॉक एन रॉलिंग करने लगूंगा! आप लोगों का दिन भी अच्छा जाए! सुपरसोनिक!!

Advertisement

हालांकि शाम को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “ऋतिक बैंकॉक में स्टंट कर रहा था और यह स्टंट ठीक नहीं गया. उनके सिर पर चोट लग गई और उन्हें लगा कि हमेशा की तरह यह चोट भी कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी. कहो न प्यार है के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. उस समय भी दर्द दो-तीन दिन बाद चला गया था. ऋतिक ने मुंबई लौटने पर शूटिंग पूरी की. लेकिन पिछले कुछ दिन से दर्द महसूस होने लगा था. शनिवार सुबह हुई उनकी जांच में ब्लड क्लॉट का पता चला और फिर इसका ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन सफल रहा है और ऋतिक 2-3 दिन में अस्पताल से आ जाएंगे.”

ऑपरेशन के बाद सुजैन रोशन ने कहा, “आपके प्यार और सरोकार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ऋतिक की सर्जरी सफल रही है और वे पूरी ताकत के साथ इस पर विजयी रहे हैं. आपकी दुआओं और प्यार के लिए हम आपके आभारी हैं.”

Advertisement

फिलहाल ऋतिक की कृश-3 का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है जबकि वे बैंग-बैंग की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिलहाल उन पर लगभग 150 करोड़ रु. ज्यादा लगे हुए हैं. कुछ दिन के बाद वे फिर से अपने काम पर लौट आएंगे. उनके चाहने वालों की दुआएं उनके साथ हैं.

Advertisement
Advertisement