scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की मां को याद आया कोई मिल गया का जादू, बोलीं- वापस आ जाओ

फोटो शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने लिखा डियर जादू, हम सभी आपको बहुत मिस कर रहे हैं. हमें आपकी जरूरत है. प्लीज वापस आ जाओ. इसी के साथ पिंकी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन की मांं पिंकी रोशन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपने वर्कआउट वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब एक्टर की मां ने सोशल मीडिया पर ऋतिक की फिल्म कोई मिल गया के जादू की फोटो शेयर की है. इस पर ऋतिक रोशन ने भी रिप्लाई किया.

कोई मिल गया के जादू को याद कर रहीं पिंकी रोशन

फोटो शेयर करते हुए पिंकी ने लिखा- डियर जादू, हम सभी आपको बहुत मिस कर रहे हैं. हमें आपकी जरूरत है. प्लीज वापस आ जाओ. इसी के साथ पिंकी ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी बनाया है. इस पर ऋतिक रोशन ने रिप्लाई करते हुए लिखा-Hahahaha ❤️. बता दें कि पिंकी ने ऋतिक और जादू की साथ में कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

फिल्म कोई मिल गया को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने ऋतिक के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया था. फिल्म को बहुत सक्सेस मिली. रेखा मूवी में ऋतिक की मां बनी थीं. वहीं प्रीती जिंटा ने ऋतिक के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

#Dear Jadu,we all miss you, we need you... please come back🙏🙏🙏🙏

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan) on

प्रियंका चोपड़ा की मेकअप आर्टिस्ट बनी उनकी भतीजी, दिया प्रिटी प्रिंसेस लुक

लॉकडाउन में कनिका कपूर को सता रही बच्चों की याद, शेयर की फोटो

बात करें पिंकी और उनके बेटे ऋत‍िक रोशन की बॉन्ड‍िंग की तो, दोनों मां-बेटे एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं. ऋतिक ने कई बार मां संग अपने रिलेशन पर खुलकर बात भी की है. दोनों साथ में फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं पिंकी

रोशन खानदान में सभी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क हैं. राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और पिंकी रोशन तीनों ही अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं. पिंकी वर्कआउट करते हुए वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. उनके वर्कआउट वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement