रितिक की फिल्म 'काबिल' का दूसरा गाना 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' रिलीज हो गया है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल इस गाने के टीजर को मंगलवार रात ट्वीट किया गया था.
दरअसल, पॉपुलर सॉन्ग 'सारा जमाना' के गाने में उर्वशी थिरकती नजर आ रही हैं. अपने जमाने में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' का गाना 'सारा जमाना' जबरदस्त हिट रह चुका है. मगर 'काबिल' के लिए तैयार किया गया इसका नया वर्जन फीमेल वॉयस में है और बिल्कुल हटकर है.
'काबिल' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट किया गया है.
Put on your dancing shoes because the electric #HaseenoKaDeewana is out now! 💃🏻🎶💯@URautelaForever @rohitroy500 https://t.co/LJKe1KlwMK
— Kaabil (@FilmKRAFTfilms) December 14, 2016
देखें गाना...