रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की को-एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को डेंगू हो गया है. फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हैं पर पूजा प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं.
डॉक्टर ने पूजा को आराम करने की सलाह दी है, इसलिए फिल्म का प्रमोशन अकेले रितिक रोशन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पूजा जल्द ही सुपरस्टार रितिक रोशन के साथ 'मोहनजोदड़ो' में नजर आएंगी. पूजा हेगड़े इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म का निर्माण आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर ने किया है. इस फिल्म में भारतीय संस्कृति के उस दौर की झलक दिखाई जाएगी जब धीरे-धीरे सामाजिक व्यवस्था की शुरुआत हुई थी.
रितिक इसके पहले आशुतोष के साथ 'जोधा अकबर' फिल्म में भी काम कर चुके हैं. फिल्म में रितिक और पूजा के अलावा कबीर बेदी भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भुज और गुजरात में हुई है. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.