बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 की नई रिलीज डेट जारी कर दी गई है. एक्टर ऋतिक रोशन ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. बता दें कि पहले ये फिल्म कंगना रनौत की मर्णिकर्णिका से टकराने वाली थी, जो 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 अब इसी साल 26 जुलाई को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी. ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा- बहुत जल्द समय बदलने वाला है! माना जा रहा है कि यह फिल्म की प्रमोशनल या पंचलाइन हो सकती है. बता दें कि यदि यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होती तो इसकी सीधी टक्कर कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका से होती.
ऋतिक की फिल्म सुपर-30 का निर्देशन विकास बहल ने किया था और #MeToo कैंपेन के दौरान उन पर लगे कई गंभीर आरोपों के बाद फिल्म विवादों में आ गई थी जिसके बाद इसकी रिलीज डेट को आगे खिसकाना पड़ा. फिल्म का प्रोडक्शन अनुराग कश्यप, साजिद नाडियावाला, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना ने किया है. फिल्म की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है. "राजा का बेटा राजा बनता है", आनंद ने इस धारणा को तोड़ते हुए एक कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया था. इस कोचिंग में वह 30 स्टूडेंट्स को पढ़ाते थे.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 4, 2018आनंद की कोशिश होती थी कि गरीब परिवार के इन सभी बच्चों को वह आईआईटी एंट्रेंस एक्जाम क्रैक करा सकें. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन की इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, रित्विक साहौर, पंकज त्रिपाठी और अमित साध अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ऋतिक की यह फिल्म साल की शुरुआत में ही रिलीज होने जा रही थी और कंगना-ऋतिक की टक्कर को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड भी थे लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को पूरे 6 महीने आगे कर दिया गया है.
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. कंगना रनौत फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कंगना की फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. उनकी फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है.Happy to announce that#Super30 is headed for release on July 26, 2019.
बहुत जल्द समय बदलने वाला है!
@RelianceEnt @NGEMovies @mrunal0801 @TheAmitSadh @nandishsandhu @super30film
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 12, 2019
अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा... अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा! #Super30Poster @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/rI2CmFiQNh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018