एक्टर रितिक रोशन बॉलीवुड में अपनी दमदार बॉडी और जबरदस्त डांस मूव्ज के लिए जाने जाते हैं. रितिक ने फेसबुक पर आज एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में रितिक पायजामा और जैकेट में हैं. उनके सामने की बॉडी दिख रही है और उन्होंने अपना पायजामा थोड़ा नीचे सरका रखा है.
रितिक ने इस पोस्ट का केप्शन दिया है- मैं- मैंने पहले से ही बहुत कम कपड़े पहने हैं. अब और नहीं.
स्टाइल गॉड्स- आप ने ज्यादा कपड़े पहने हैं. हमें कम चाहिए.
मैं- लेकिन-
स्टाइल गॉड्स- कम!
मैं-.......फाइन.
रितिक इस तस्वीर पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर लोगों ने पॉजिटिव कमेंट ही किया है. हालांकि हर तस्वीर पर कुछ बुरा बोलने वाले लोगों की भी कमी नहीं है.
बता दें कि रितिक हाल ही में फैमिली हॉलीडे से वापस लौटे हैं. वो अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान और दोनों बच्चे रेहान और रिधान के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉलीडे की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिक ने गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' साइन की है.