बॉलीवुड के सुपरहीरो रितिक रोशन ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि धूम सीरीज की चौथी फिल्म के लिए वह और प्रभास एक साथ काम कर रहे हैं.
ऐसी खबरें थीं कि यश राज बैनर की इस फिल्म में रितिक और बाहुबली के एक्टर प्रभास मुख्य नकारात्मक किरदार निभाएंगे. अपने फैन्स के साथ एक ऑनलाइन चैट सेशन में रितिक ने कहा , 'मौजूदा समय में केवल दो फिल्में ऐसी हैं जो मैं कर रहा हूं. 'काबिल' और एक यशराज की अगली आने वाली फिल्म .'
There are ONLY 2 movies I am doing. KAABIL n yashraj next with victor! THATS IT. https://t.co/ILDGgTMQ7q
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 15, 2016
काबिल का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और इसमें रितिक के अपोजित यामी गौतम हैं. यह अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने यशराज के साथ 'ठग' का कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य करेंगे. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के नेतृत्व में बनी 'मोहनजोदाड़ो' उनकी आने वाली फिल्म है.