scorecardresearch
 

बहन सुनैना विवाद पर ऋतिक बोले- ये निजी मामला है, सब ठीक है

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. अपनी फिल्म के अलावा ऋतिक इन दिनों जिस चीज के लिए चर्चा में हैं वो है उनका पारिवारिक विवाद.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन
ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. अपनी फिल्म के अलावा ऋतिक इन दिनों जिस चीज के लिए चर्चा में हैं वो है उनका पारिवारिक विवाद. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में ऋतिक ने बताया कि उनके परिवार में सब कुछ ठीक है और यह पूरी तरह से उनका निजी मामला है.

ऋतिक ने कहा, "मैं पहले भी इस बारे में बात कर चुका हूं और मैं इस बारे में और भी बहुत कुछ बोल सकता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं बोलना चाहूंगा." ऋतिक ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए बहुत कुछ है लेकिन वह बोलना नहीं चाहेंगे, क्योंकि ऐसा करने पर यह सब पब्लिक डोमेन में आ जाता है और जनता की बहस बन जाता है.

Advertisement

ऋतिक ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म उस बारे में बात करने के लिए सही प्लेटफॉर्म नहीं है. ऋतिक ने कहा कि यह बहुत छोटी बात है और ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं प्रमोशन्स के साथ मिक्स नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और मैं इस बारे में एक ऐसे माहौल में बात करना चाहता हूं जहां थोड़े ज्यादा मात्रा में ज्यादा होशपूर्ण तरीके से बात सुनने वाले, थोड़े ज्यादा बुद्धिजीवी लोग हों.

बता दें कि ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने अपने ही परिवार द्वारा उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड को परेशान करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद आमतौर पर ऋतिक रोशन के खिलाफ रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुनैना का सपोर्ट किया था.

Advertisement
Advertisement