scorecardresearch
 

'बैंग बैंग' में रितिक रोशन का खतरनाक एक्शन सीन

बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी पहली फिल्म से ही एक्शन और डांसिंग के लिए मशहूर हो गए. इसके बाद फिल्म दर फिल्म वो ऐसा कुछ करते गए जो बॉलीवुड में ट्रेंड बनता गया.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी पहली फिल्म से ही एक्शन और डांसिंग के लिए मशहूर हो गए. इसके बाद फिल्म दर फिल्म वो ऐसा कुछ करते गए जो बॉलीवुड में ट्रेंड बनता गया. रितिक की आने वाली फिल्म बैंग बैंग में उन्होंने ऐसा कुछ किया है, जो बॉलीवुड तो छोड़िए किसी ने हॉलीवुड फिल्म में भी नहीं किया है.

Advertisement

रितिक ने खुद भी कहा है कि उन्होंने इस फिल्म के एक ऐक्शन सीन के लिए एक्स्ट्रीम एफर्ट लगाया. फिल्म के टीजर और ट्रेलर में भी रितिक के शानदार एक्शन सीन्स की झलक है. कार स्टंट के बाद रितिक ने इस फिल्म के लिए वॉटर स्की स्टंट किया. ये स्टंट मौत के मुंह में जाने जैसा था. फिल्म मेकर भी इस बात पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि दुनिया में आज तक ऐसा एक्शन सीन नहीं हुआ है.

एक टेब्लॉयड को दिए इंटरव्यू में रितिक ने कहा, 'बैंग बैंग में मैंने खुद को एक्स्ट्रीम तक पुश किया, इस सीन को करने के लिए मेंटल और फिजिकल दृढ़ता की जरूरत थी. ये एक्सपीरिएंस बहुत शानदार था.'

Advertisement
Advertisement