ऋतिक रोशन के लिए ये साल बढ़िया रहा है. उन्होंने अपनी करियर की दो बड़ी फिल्मों में काम किया और नई ऊंचाईयों को छुआ. जहां उनकी फिल्म सुपर 30 में उनके काम की चर्चा हर तरफ हुई वहीं वॉर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने लोगों के होश उड़ा दिए. साथ ही ऋतिक रोशन को 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री भी मिल गई.
अब खबर है कि अपनी इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. माना जा रहा है कि ऋतिक एक या दो नहीं बल्कि हर बड़े डायरेक्टर जैसे आनंद एल राय, इम्तियाज अली, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर तक से अपनी बढ़ी हुई फीस की डिमांड कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
हालांकि ऋतिक रोशन ने अपनी फीस को बढ़ाकर कितनी रकम लेने का फैसला किया है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये रकम अच्छी-खासी है.
साथ ही अब ऋतिक अपनी हर नई फिल्म और यहां तक कि पुरानी फिल्मों के सीक्वलों के लिए भी ये बढ़ी हुई फीस की रकम ही लेंगे. बता दें कि अपनी फिल्मों की सफलता के बाद एक्टर्स अक्सर अपनी फीस बढ़ा देते हैं. पहले आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन संग अन्य एक्टर्स ने भी अपनी फीस बढ़ाई है.