scorecardresearch
 

सुपर 30-वॉर की सफलता के बाद ऋतिक ने बढ़ाई अपनी फीस? ऐसी है चर्चा

अब खबर है कि अपनी इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. माना जा रहा है कि ऋतिक एक या दो नहीं बल्कि हर बड़े डायरेक्टर जैसे इम्तियाज अली, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर तक से अपनी बढ़ी हुई फीस की डिमांड कर रहे हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन के लिए ये साल बढ़िया रहा है. उन्होंने अपनी करियर की दो बड़ी फिल्मों में काम किया और नई ऊंचाईयों को छुआ. जहां उनकी फिल्म सुपर 30 में उनके काम की चर्चा हर तरफ हुई वहीं वॉर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने लोगों के होश उड़ा दिए. साथ ही ऋतिक रोशन को 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री भी मिल गई.

अब खबर है कि अपनी इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. माना जा रहा है कि ऋतिक एक या दो नहीं बल्कि हर बड़े डायरेक्टर जैसे आनंद एल राय, इम्तियाज अली, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर तक से अपनी बढ़ी हुई फीस की डिमांड कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

. What about the war within? There is no war within . But then the look in his eyes gives it all away . . K.A.B.I.R

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

हालांकि ऋतिक रोशन ने अपनी फीस को बढ़ाकर कितनी रकम लेने का फैसला किया है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये रकम अच्छी-खासी है.

साथ ही अब ऋतिक अपनी हर नई फिल्म और यहां तक कि पुरानी फिल्मों के सीक्वलों के लिए भी ये बढ़ी हुई फीस की रकम ही लेंगे. बता दें कि अपनी फिल्मों की सफलता के बाद एक्टर्स अक्सर अपनी फीस बढ़ा देते हैं. पहले आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन संग अन्य एक्टर्स ने भी अपनी फीस बढ़ाई है.

Advertisement
Advertisement