scorecardresearch
 

धनुष के साथ आनंद एल राय की फिल्म में काम करेंगे ऋतिक रोशन-सारा अली खान?

आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म में ऋतिक रोशन, सारा अली खान और धनुष को साथ लाने का प्लान बना रहे हैं.

Advertisement
X
धनुष, सारा अली खान और ऋतिक रोशन
धनुष, सारा अली खान और ऋतिक रोशन

Advertisement

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म जीरो भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हो लेकिन वे फिल्मी दुनिया में धमाकेदार वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. अगर खबरों की मानी जाए तो, आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म में ऋतिक रोशन, सारा अली खान और धनुष को साथ लाने का प्लान बना रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आनंद, ऋतिक और सारा अली से बात कर रहे हैं और ये दोनों धनुष की अगली फिल्म में उनके साथ होंगे.

आनंद के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'धनुष के बाद ऋतिक रोशन और सारा अली खान को इस फिल्म का ऑफर दिया था. जहां इस बात का औपचारिक रूप से ऐलान होना बाकी है वहीं फिल्म के मेकर्स इसके लिए काफी उत्साहित हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Anand aur Anand . . Bas आनंद hi आनंद । . . #super30 #july12th

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

I smile because you’re my brother ...I laugh because there’s nothing you can do about it 🤣😈👻😉🤷‍♀️👩‍👧‍👦👫🌈🙄🥊🧿🧸🔝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बता दें कि ऋतिक और सारा पहली बार आनंद एल राय के साथ काम करने जा रहे हैं. लेकिन धनुष का आनंद के साथ दूसरा प्रोजेक्ट होगा. इससे पहले दोनों ने साल 2013 में आई फिल्म रांझणा में साथ काम किया था. इस फिल्म में सोनम कपूर थीं.

IANS की खबर के अनुसार कुछ समय पहले धनुष ने इस बात की पुष्टि की थी कि वे दूसरी बार आनंद एल राय के साथ काम करने जा रहे हैं. धनुष ने कहा था, 'हां, मैं कुछ समय में आनंद एल राय के साथ काम करने वाला हूं. लेकिन इसके लिए मैं सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा हूं. मैं एक हिंदी फिल्म कर रहा हूं और इसका ऐलान भी जल्द होगा.'

बता दें कि आखिरी बार आनंद एल राय ने फिल्म जीरो बनाई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने काम किया था. बड़े बजट के साथ बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस भी ढंग से नहीं कर पाई थी और फ्लॉप हो गई थी. पीटीआई से इसके बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा था, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं इससे खफा हूं. मुझे ये समझना होगा कि इस फिल्म में गलती कहां हुई. मैं ये कहानी बनाना चाहता था और मैं बनाई. रांझणा और तनु वेड्स मनु और एक और फिल्म बनाने के बाद मुझे इसे बनाना था. मैंने थोड़े बदलाव किए जो मेरे हिसाब से सही नहीं बैठे.'

Advertisement

View this post on Instagram

#Asuran

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja) on

ऋतिक रोशन की बात करें तो वे फिलहाल अपनी फिल्म सुपर 30 की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. 12 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. ऋतिक आगे आने वाले समय में टाइगर श्रॉफ संग फिल्म वॉर में नजर वाले हैं. वहीं सारा अली खान, वरुण धवन संग फिल्म कुली न. 1 में काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement