scorecardresearch
 

बैंग बैंग में माइकल जैक्‍सन जैसे मूव्स करते दिखेंगे रितिक रोशन

रितिक रोशन आने वाली फिल्म 'बैंग बैंग' में अपने डांस के जरिए पॉप स्टार माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देते नजर आएंगे. जी हां, 'बैग बैंग' में माइकल जैक्सन की तरह डांस करते आप रितिक को देख सकते हैं. फिल्म का टाईटल ट्रैक माइकल जैक्सन को ही ट्रिब्यूट दिया जाएगा. फिल्म के टाइटल सांग में रितिक रोशन माइकल जैक्सन अंदाज में ही डांस करते नजर आयेंगे.

Advertisement
X
रि‍तिक रोशन
रि‍तिक रोशन

रितिक रोशन आने वाली फिल्म 'बैंग बैंग' में अपने डांस के जरिए पॉप स्टार माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देते नजर आएंगे. जी हां, 'बैग बैंग' में माइकल जैक्सन की तरह डांस करते आप रितिक को देख सकते हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक माइकल जैक्सन को ही ट्रिब्यूट किया जाएगा. फिल्म के टाइटल सांग में रितिक रोशन माइकल जैक्सन अंदाज में ही डांस करते नजर आएंगे.

Advertisement

रितिक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे माइकल को ट्रिब्यूट करने का मौका मिला है. मैं बचपन से ही माइकल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. उनकी डांसिंग, उनके स्टेप और उनकी एनर्जी सब कुछ टॉप लेवल का था.

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बैंग बैंग' में रितिक रोशन और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगा है. फिल्म के गानों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रितिक हॉलीवुड स्टाइल एक्शन करते दिखेंगे. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने.

Advertisement
Advertisement