हाल ही में 'कृष 3' की अपनी को-एक्ट्रेस कंगना रनोत के साथ एक अप्रिय विवाद में उलझे अभिनेता रितिक रोशन ने कहा कि सच सामने आयेगा. अपनी आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के प्रमोशन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने धीरज रखने की बात कही.
विवाद से उनके स्टारडम पर प्रभाव पड़ा है या नहीं इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं इसका जवाब देने के लिए यहां नहीं हूं क्योंकि इस मंच पर कुछ भी कहना अनैतिक और गैर-पेशेवर है. थोड़ा धैर्य रखिए.
विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने कंगना का समर्थन किया था. फिल्म जगत से जुड़े बहुत अधिक लोगों का समर्थन नहीं मिलने पर निराशा हुई है या नहीं इससे जुड़े सवाल के जवाब में रितिक ने कहा , जब सच आपके साथ हो तो समर्थन की जरूरत नहीं.