scorecardresearch
 

कोई मिल गया और सुपर 30 जैसी फिल्में करने से मना करते थे लोग: ऋतिक रोशन

एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि कई लोगों ने उनसे सुपर 30 जैसी फिल्म करने के लिए मना किया था. लोगों का मानना था कि उनकी इमेज एक एक्शन हीरो की बन चुकी है और उन्हें लगातार एक्शन फिल्में ही करनी चाहिए.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है हालांकि इस फिल्म की रिलीजिंग तक का सफर आसान नहीं रहा. फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल का नाम मीटू में आया और उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. इसके बाद कई बार इसकी रिलीज डेट टलती रही.

फिल्म में ऋतिक रोशन ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल प्ले किया है. अपने किरदार में घुसने के लिए ऋतिक रोशन ने जमकर मेहनत की है. बिहारी लहजे को सीखने लिए ऋतिक हर दिन करीब दो घंटे प्रैक्टिस करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि कई लोगों ने उनसे सुपर 30 और कोई मिल गया जैसी फिल्में करने के लिए मना किया था. लोगों का मानना था कि उनकी इमेज एक एक्शन हीरो की बन चुकी है और उन्हें लगातार एक्शन फिल्में ही करनी चाहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

Pranav watched helplessly as his brother allowed his heart to shatter into a million pieces, always believing that if he built it , the children would come! #super30 @mrunalofficial2016 @nandishsandhu

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

. . मार दिया छलाँग !! 😜 . . #biharimode #super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक रोशन ने बताया, ''लोग मुझसे ऐसा नहीं करने के लिए कहते थे. उन्होंने यही बात मुझसे कोई मिल गया फिल्म करने से पहले कही थी. आप एक एक्शन हीरो हैं और आप ऐसी फिल्मों में क्या कर रहे हैं. जब बात आपके दिल में आ जाती है तो मैथमेटिक्स और कैल्कुलेशन से लड़ना जरूरी होता है.'' रिलीजिंग के बाद फिल्म को राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की नई फिल्म वॉर का टीजर जारी हो चुका है. इसमें ऋतिक के साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा.  यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन से भरपूर ये मूवी सिनेमाघरों में इस साल 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement