रितिक रोशन ने 28 मार्च को अपने बेटे रेहान का 12वां जन्मदिन मनाया. इस माैके पर रितिक ने अपने बच्चों को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. इसके लिए उन्होंने कुछ नायाब तरीके अपनाए. स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के लिए जहां अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, वहीं उन्हें क्रिएटिव बनाने के लिए एक कविता भी लिखी.
रितिक ने रेहान के जन्मदिन पर लिखी एक कविता को खुद पर ही फिल्माया है और सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया. ये काफी प्रेरणादायक कविता है.इसमें रितिक ने डर को जीतने की बात कही है.
रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अपनी एक स्वरचित कविता शेयर की है. कविता करीब डेढ़ मिनट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है मेरे सभी छोटे बच्चे और बच्चियों के लिए साथ में सबके अंदर के बच्चे के लिए भी. ''मेरे द्वारा लिखी गई एक कविता''.
To all our sons and daughters and to the child within us all. Sharing something I wrote . ( headphones please) pic.twitter.com/e6eROF770t
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 28, 2018
रितिक ने पोएम में अपने जीवन की चुनौतियों का जिक्र किया जिसका उन्होंने सामना करते हुए सफलता हासिल की. रितिक ने अपने अंदर के डर को बाहर निकालने की सलाह दी. उन्होंने युवाओं को जीवन में कुछ अलग करने की नसीहत भी दी.
फिटनेस के मामले में ऋतिक से कम नहीं उनकी मम्मी, देखें वर्कआउट वीडियो
बता दें कि रितिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने व्यस्त दैनिक जीवन के बावजूद वो अपने परिवारवालों के लिए समय निकालते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पे अपनी मां का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था. वीडियो में रितिक की मां उनके और उनके बच्चों के सामने फिटनेस एक्सरसाइज करती नजर आ रही थीं. इसमें वो अपनी बॉडी बैलेंस के जरिए निपुणता से एक वजनदार टायर को पलटती हुई दिखाई दे रही है.
रितिक ने वीडियो के साथ कैप्शन में अपने बच्चों को टैग करते हुए लिखा जब आपकी दादी मां आपकी सबसे बड़ी प्रेरणा बन जाती हैं तब आपके पास इसे गर्व से मानने के सिवाय कोई एक्सक्यूज नहीं रहता.