बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने रविवार को अपना 42वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक सेल्फी शेयर की है.
इस अभिनेता ने डिजिटल तरीका अपनाते हुए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरा यह दिन खास बनाने के लिए धन्यवाद. मेरी पहली 'बर्थडे हैपी सेल्फी' आपके लिए है.'
Thank u all for making my day so special! My first birthday happy
selfie is for all of you who have warmed my heart pic.twitter.com/6j7W25w2BQ
—
Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10,
2016
रितिक ने लिखा, 'मैं आपसे मिले प्यार का शुक्रगुजार हूं जिसे जाहिर करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है.'
I cherish
al d affection cme my way,I honor it by spreading mor joy. Laugh more 4 al
this shall pass in2 oblivion. Thank u n love u all
— Hrithik Roshan
(@iHrithik) January 10,
2016
रितिक फिलहाल अपनी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह एक प्रेम कहानी है. इसके निर्माता और निर्देश आशुतोष गोवारिकर हैं. फिल्म में रितिक के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी.