Hrithik Roshan shares Rakesh Roshan new photos एक्टर राकेश रोशन को गले का कैंसर होने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को सकते में डाल दिया था. ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर पिता की बीमारी की जानकारी दी थी. गले के कैंसर की सर्जरी के लिए राकेश रोशन, अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी सर्जरी अच्छी रही. अब वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. ऋतिक और उनके घरवालों ने राकेश को लेकर ताजा जानकारी साझा की है.
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान की हैं. ऋतिक अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ''रुक नहीं सकते. रुकेंगे नहीं. हम दोबारा शुरुआत करेंगे, और दोबारा करेंगे.'' इससे पहले ऋतिक ने गुरुवार को ट्वीट कर अपने पिता की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.
ऋतिक ने अपने 69 वर्षीय पिता के साथ अस्पताल में ही अपना जन्मदिन मनाया. ऋतिक ने तस्वीर के साथ ट्वीट कर बताया, "अब वे बेहतर हो रहे हैं. ये प्यार की ताकत होती है. उनके साथ रहने और उनकी सलामती की प्रार्थना करने के लिए सभी को मेरा शुक्रिया. आज का दिन काफी अच्छा था."
Cant stop. Wont stop.
We begin again.
And again. pic.twitter.com/Zs9Kzb7TyD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 11, 2019
And he’s up and about😊
Power of love!
Thank you all for being with him and helping him power through.
Today was a great day. pic.twitter.com/p4DPNokTgO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2019
Asked my dad for a picture this morning. Knew he wouldnt miss gym on surgery day. He is probably the strongest man I know. Got diagnosed with early stage squamous cell carcinoma of the… https://t.co/EKzN2GYZxp
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 8, 2019
ऋतिक ने बताई थी पिता को कैंसर होने की बात
दरअसल, ऋतिक ने 7 जनवरी को ट्विटर पर पिता संग फोटो डाली थी. जिसमें दोनों जिम में नजर आ रहे थे. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''पिता से सुबह साथ में एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. जानता था कि सर्जरी के दिन भी वह जिम मिस नहीं करेंगे. शायद इसीलिए वह दुनिया के सबसे सशक्त पिता हैं."
"कुछ ही हफ्ते पहले पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा एक नेतृत्वकर्ता मिला है.''
बता दें, ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी कैंसर के खिलाफ जंग लड़ चुकी हैं.