scorecardresearch
 

कंगना रनौत से डरकर भागे ऋतिक रोशन बदलेंगे सुपर 30 की रिलीज डेट, बताई ये वजह

ऋतिक रोशन की सुपर 30 की रिलीज डेट एक बार फिर से टल गई है. यह सिनेमाघरों में 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है लेकिन फिलहाल रिलीज टाल दिया गया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन (फोटोः इंस्टाग्राम)
ऋतिक रोशन (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

ऋतिक रोशन की सुपर 30 की रिलीज डेट एक बार फिर से टल गई है. यह सिनेमाघरों में 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है लेकिन फिलहाल रिलीज टाल दिया गया है. इसी दिन कंगना रनौत की मेंटल है क्या रिलीज होने वाली है. ऐसा बताया जा रहा है कि कंगना से डरकर ऋतिक ने यह फैसला लिया है. हालांकि कंगना की फिल्म उसी दिन रिलीज होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ऋतिक ने सुपर 30 की रिलीज डेट टालने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मानसिक प्रताड़ना से बचने के लिए उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए कहा है. जल्द से जल्द फिल्म की रिलीज डेट को लेकर निर्णय लिया जाएगा और घोषणा की जाएगी.

Advertisement

ऋतिक ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ''पिछले कई साल से मुझे ये दखकर काफी दुख होता है कि कई लोग इस विवाद को प्रोत्साहित करते हैं. ऐसी चीजें किसी का भी खुला शोषण हैं. मैं अभी तक पूरे धैर्य और शांति के साथ इंतजार कर रहा हूं कि समाज की अंतरआत्मा जाग जाए और ऐसे मामलों पर ध्यान दें.''

View this post on Instagram

September 2018. . . No treadmill ? Broken ankle ? Cant do cardio ? Can’t fly ? . . Bullshit. . . When your focus is on results and not on excuses , you will always find a way. . . Here’s my no treadmill, no excuses, broken ankle cardio. 10 sets of 100 reps. . . आवश्यकता से ही आविष्कार का जनम होता है। . (you can’t fly but you can try😉) . #thereisalwaysaway #makeitfun #onelife #adventurer #beanexplorer #createyourself #keepgoing

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

इससे पहले 26 जुलाई को मेंटल है क्या और सुपर 30 की रिलीजिंग डेट क्लैश होने को लेकर कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक पर जमकर निशाना साधा था. रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट किए और ऋतिक पर कंगना के खिलाफ निगेटिव पीआर कैंपेन चलाने का आरोप लगाया था. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर कई पोस्ट के माध्यम से ऋतिक को चेतावनी तक दे डाली थी

Advertisement

उन्होंने लिखा था'' बालाजी क्या कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस है जो वो जब चाहे फिल्म रिलीज करे. लेकिन पप्पू तो पप्पू होता है. कॉमन सेंस है ही नहीं. अब देख बेटा, तेरा क्या हाल होगा.''

Advertisement
Advertisement