scorecardresearch
 

इस तरह बेटे के मन से डर दूर कर रहे ऋतिक रोशन, देखें वीडियो

ऋतिक रोशन जितना समय अपने प्रोफेशनल वर्क को देते हैं, उतना ही अपने बच्चों के साथ भी बिताते हैं. हाल ही में ऋतिक ने अपने बेटों को एडवेंचर एक्ट‍िविटी का अनुभव दिलाया.

Advertisement
X
एडवेंचर एक्ट‍िविटी के दौरान ऋदान
एडवेंचर एक्ट‍िविटी के दौरान ऋदान

Advertisement

ऋतिक रोशन जितना समय अपने प्रोफेशनल वर्क को देते हैं, उतना ही अपने बच्चों के साथ भी बिताते हैं. हाल ही में ऋतिक ने अपने बेटे ऋदान को एडवेंचर एक्ट‍िविटी का अनुभव दिलाया.

ऋतिक अपने दोनों बेटों ऋहान और ऋदान के साथ ग्रीस के हॉलिडे पर हैं. इस दौरान ऋतिक बेटों को कभी ऊंची पहाड़ी पर ले गए तो कभी खुद के बनाए हुए नाव से नदी के बीचो-बीच जाकर बर्फीले पानी में जम्प कराते दिखे हैं.

ऋतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म करने से किया मना

ऋतिक का मकसद अपने बेटों के मन से डर निकालना था. एक वीडियो में ऋतिक अपने बेटे ऋदान को ऊंचाई से नदी में कूदने के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं.

And then he came back and jumped again. Twice. #littleman #ittakescourage #funtakeswork #exploreeverything #bff #dontjustexist

Advertisement

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

Walk. Road. Bench. Sit. Refuel. #takeaphoto #travellerlife #exploreeverything #dontjustexist

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक बेटे से कहते हैं, ''हर बार तुम किसी न किसी चीज से डरोगे, लेकिन जब तुम इसे एक बार खत्म कर लोगे तो यह तुम्हे काफी पसंद आएगा.'' ऐसी बातें सुनकर ऋतिक के बेटे ने जम्प लगा दी.

आमने-सामने होंगे ऋतिक-कंगना, एक को हटना पड़ सकता है पीछे?

अपने बेटों के साथ एक तस्वीर में ऋतिक खानेपीने का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. ऋतिक के बेटों के इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है, फिर वह वापस आया और झलांग मार दी.

Advertisement
Advertisement