scorecardresearch
 

तारीफ के 'काबिल' है रितिक की फिल्म का टीजर

डायरेक्टर संजय गुप्ता और एक्टर रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' का टीजर आ गया है. इस फिल्म में रितिक फिल्म 'विकी डोनर' फेम यामी गौतम संग नजर आएंगे...

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का टीजर आज रिलीज हो चुका है. टीजर में रितिक रोशन की आवाज सुनाई दे रही है और इसी के साथ सड़क पर आती जाती गाड़ियों की धुंधली रोशनी दिख रही है. संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘काबिल’ में रितिक रोशन के अपोजिट एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आएंगी.

रितिक की फिल्म ‘काबिल’ अगले साल 26 जनवरी 2017 में रिलीज होगी. फिल्म को राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के टीजर को सबसे पहले रितिक ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड किया. जिसमें उन्होनें लिखा कि प्लीज अपने हेडफोन का इस्तेमाल करें.

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में यामी का मर्डर हो जाएगा और रितिक उनके कातिलों से बदला लेंगे. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यामी ने कहा था, ' इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर मेरी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है. रितिक और मैं इस फिल्म में नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं. इसके लिए होमवर्क जरूरी था. ये सिर्फ एक्टर्स के लिए ही चैलेजिंग नहीं होता, ब्लकि डायरेक्टर और क्रू-मेंबर्स के लिए भी कठिन होता है. सब स्क्रिप्ट के मुताबिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं'

 देखें टीजर-

Advertisement
Advertisement