scorecardresearch
 

फिल्म 'काबिल' के मोशन पोस्टर में रितिक का ये लुक आया सामने

संजय गुप्‍ता निर्देशित फिल्‍म 'काबिल' का मोशन पोस्‍टर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
फिल्म 'काबिल'
फिल्म 'काबिल'

Advertisement

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'काबिल' का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पहला पोस्टर 23 अक्टूबर को रिलीज किया गया था फिल्म के पहले पोस्टर में सिर्फ रितिक की आंखों को दिखाया गया था.

मोशन पोस्टर में रितिक हाथ में छड़ी लेकर खड़े हुए हैं. इससे साफ हो गया है कि रितिक इस फिल्म में एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे दिखाई नहीं देता. लेकिन पोस्टर के ऊपर लिखा है, 'ऐसा शख्स जो सबकुछ देख सकता है.'

फिल्म 'काबिल' को रितिक के पिता राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया है. रितिक रोशन ने ट्विटर पर इस फिल्म का एक पोस्टर भी फैन्स के साथ शेयर किया. रितिक ने लिखा 'उसकी कमजोरी ही उसकी ताकत है.'

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में यामी का मर्डर हो जाएगा और रितिक उनके कातिलों से बदला लेंगे. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यामी ने कहा था, 'इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर मेरी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है. रितिक और मैं इस फिल्म में नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं. इसके लिए होमवर्क जरूरी था. ये सिर्फ एक्टर्स के लिए ही चैलेजिंग नहीं होता, ब्लकि डायरेक्टर और क्रू-मेंबर्स के लिए भी कठिन होता है. सब स्क्रिप्ट के मुताबिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं'.

Advertisement

रितिक की फिल्म 'काबिल' अगले साल 26 जनवरी 2017 में रिलीज होगी. संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'काबिल' में रितिक रोशन के अपोजिट एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आएंगी.

देखें, 'काबिल' का मोशन पोस्टर...

Advertisement
Advertisement