बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन के डांस का कोई सानी नहीं. उनके जितने परफेक्ट और स्मूद डांस मूव्स बॉलीवुड में शायद ही किसी के बस की बात हो. लेकिन क्या हो अगर खुद ऋतिक किसी के डांस मूव्स देख कर हैरत में पड़ जाएं? हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ. ऋतिक रोशन ने एक टिक टॉक यूजर का डांस वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है.
वीडियो में एक लड़का घर की छत पर ऋतिक के गाने पर जबरदस्त एयर वॉक करता नजर आ रहा है. 2 मिनट 20 सेकंड का ये वीडियो कुछ ऐसा है कि कोई भी देख कर बस देखता रह जाए. ऋतिक भी इस डांस वीडियो से बड़े प्रभावित हुए और उन्होंने ट्विटर पर इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, "अब तक की सबसे स्मूद एयरवॉक जो मैंने देखी है. कौन है ये आदमी?"
ऋतिक की पिछली फिल्म वॉर थी. फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल प्ले किया था. फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही बल्कि इसने क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें बटोरीं. फिल्म में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ का डांस नंबर जय जय शिव शंकर काफी चर्चा रहा था. गाने में ऋतिक और टाइगर ने एक साथ कमाल का डांस किया था. डांस में ऋतिक रोशन काफी हद तक टाइगर श्रॉफ पर भाड़ी पड़ते नजर आए.
जाहिर तौर पर टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन ये यंग हैं और उनका एनर्जी लेवल काफी हाई है लेकिन फिर भी वह ऋतिक जितनी स्मूथनेस के साथ मूव्स नहीं कर पाए. बता दें कि टाइगर ऋतिक को अपना आइडल मानते हैं और वह काफी वक्त से ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहते थे और ये मौका उन्हें वॉर में मिला. टाइगर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बागी-3 में काम करते नजर आएंगे.Smoothest airwalker I have seen. Who is this man ? https://t.co/HojQdJowMD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 13, 2020