बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर मचअवेटेड फिल्म सुपर 30 शुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग की है. ऋतिक की फिल्म सुपर 30 को सेलेब्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सुपर 30 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.83 करोड़ की कमाई की है.
ऑडियंस को ऋतिक की यह फिल्म काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म वीकेंड और आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है. इस शुक्रवार कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा फायदा मिलने की संभावना है. फिल्म का करीब बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
#Super30 has a decent Day 1... Biz picked up at metros/urban centres [Mumbai and South specifically] towards evening... Mass pockets are ordinary/dull... Should witness growth on Day 2 and 3... Sustaining and proving its mettle on weekdays crucial... Fri ₹ 11.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
View this post on Instagram
बता दें कि 10 जुलाई को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां पर रोशन परिवार भी मौजूद था. बी-टाउन सेलेब्स को मूवी इतनी पसंद आई कि उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कहा जा रहा है कि मूवी देखने के बाद ऋतिक की मां और नानी की आंखों में आंसू थे.
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर आधारित है. फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.बता दें कि सुपर 30 के रिलीज से पहले आनंद कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 9 सालों में कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए अप्रोच कर चुके हैं. लेकिन फिल्म क्वीन देखने के बाद उनके जीवन पर बेस्ड फिल्म बनाने के लिए विकास बहल उनकी पहली पसंद थे.