scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की सुपर 30 की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर  मचअवेटेड फिल्म सुपर 30  शुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग की है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन सुपर 30 बॉक्स ऑफिस
ऋतिक रोशन सुपर 30 बॉक्स ऑफिस

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर मचअवेटेड फिल्म सुपर 30  शुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग की है. ऋतिक की फिल्म सुपर 30 को सेलेब्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सुपर 30 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.83 करोड़ की कमाई की है.

ऑडियंस को ऋतिक की यह फिल्म काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म वीकेंड और आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है. इस शुक्रवार कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा फायदा मिलने की संभावना है. फिल्म का करीब बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

As a child Math certainly wasn't one of my favorite subjects, but as an actor love is an emotion I strongly connect with. . . It was the chemistry between Anand & mathematics that translates into pure romance. So with all the love in my heart, I present #Super30 to my audience today. . . #releasedayjitters #love #strength #passion #super30 #India #patriotism

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

बता दें कि 10 जुलाई को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां पर रोशन परिवार भी मौजूद था. बी-टाउन सेलेब्स को मूवी इतनी पसंद आई कि उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कहा जा रहा है कि मूवी देखने के बाद ऋतिक की मां और नानी की आंखों में आंसू थे.

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर आधारित है. फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.बता दें कि सुपर 30 के रिलीज से पहले आनंद कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 9 सालों में कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए अप्रोच कर चुके हैं. लेकिन फिल्म क्वीन देखने के बाद उनके जीवन पर बेस्ड फिल्म बनाने के लिए विकास बहल उनकी पहली पसंद थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement