ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर-30 में बड़ा बदलाव करने की खबरें आ रही हैं. पहले इसे बिहार में सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की बायोपिक के रूप में प्रचारित किया जा रहा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ये बायोपिक न होकर सिर्फ एक कल्पनात्मक प्रेरणादायी कहानी होगी.
'सुपर-30' के बारे में बोले रितिक, मुझे मैथ से डर नहीं लगता
सुपर 30 की शूटिंग हो चुकी है, अब इसका पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है. ऐसे में निर्माताओं द्वारा अपनी पूरी स्ट्रेटजी का बदला जाना सवाल पैदा करता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सब आनंद कुमार के खिलाफ चलने वाली खबरों के कारण किया गया है.
आनंद कुमार हाल ही में काफी विवादों में रहे. इस सबको देखकर निर्माताओं ने प्लान बदला है. निर्माता फिल्म को विवादों में नहीं लाना चाहते. आनंद पर छात्रों को गुमराह करने के आरोप लगे हैं.
फिल्मों की वजह से दोस्ती में टकराव नहीं होना चाहिए: रितिक रोशन
बता दें कि 'सुपर 30' में ऋतिक पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे हैं और अपने किरदार के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. शूटिंग से पहले ऋतिक की मुलाकात आनंद कुमार से भी हुई थी. इस फिल्म में कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ऋतिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
यह फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. 'सुपर 30' के डायरेक्टर विकास बहल हैं, जो क्वीन जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.