scorecardresearch
 

ऑनलाइन लीक हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर?

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 पर ऑनलाइन पाइरेसी की गाज गिरी है. लीक होने की वजह से फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने की आशंका है.

Advertisement
X
सुपर 30 के पोस्टर में ऋतिक रोशन
सुपर 30 के पोस्टर में ऋतिक रोशन

Advertisement

12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 पर ऑनलाइन पाइरेसी की गाज गिरी है. फिल्म रिलीज के 3 दिन में ही पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई है. लीक होने की वजह से फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने की आशंका है. वैसे ऋतिक रोशन की ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है.

मूवी ने पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़ कमाए थे. रविवार की कमाई के साथ वीकेंड में ही फिल्म के 50 करोड़ कमाई के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. वैसे इससे पहले भी वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर कई बड़ी फिल्में लीक हुई हैं. तमाम प्रावधानों के बावजूद अब तक पाइरेसी पर लगाम नहीं लग पाई है. सुपर 30 से पहले कबीर सिंह, आर्टिकल 15, ओ बेबी, स्पाइडर-मैन भी ऑनलाइन लीक हुई है.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने पाइरेसी हब को ब्लॉक करने का आदेश दिया था. लेकिन तमिलरॉकर्स पर इसका कोई असर नहीं है. ये वेबसाइट अभी तक फिल्ममेकर्स के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.

बात करें सुपर 30 की तो फिल्म में ऋतिक रोशन ने पटना के मैथमैटिशियन आनंद कुमार का रोल निभाया है. मूवी में पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर, नंदीश संधु, आदित्य श्रीवास्तव भी अहम रोल में हैं. ऋतिक रोशन की पिछली रिलीज काबिल को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी. सुपर 30 की इस हफ्ते की कमाई बताएगी कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां तक जाएगा.

Advertisement
Advertisement