ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट काफी समय से शिफ्ट हो रही है. 2019 की शुरुआत में कंगना रनौत की मेंटल है क्या के साथ सुपर 30 की टक्कर चर्चा में थी. कंगना की मणिकर्णिका तो रिलीज हो गई मगर ऋतिक ने अपने फिल्म की डेट शिफ्ट कर दी. मगर एक बार फिर से दोनों का सामना हुआ. ऋतिक की सुपर 30 के अपोजिट कंगना की मेंटल है क्या थी. मगर अब फिर से ऋतिक रोशन की फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट हुई है. अब फिल्म 26 जुलाई की जगह 12 जुलाई को रिलीज होगी. मगर फिल्म को इस बार फिर से एक नई फिल्म के साथ क्लैश का सामना करना पड़ेगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि सुपर 30 की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. ये फिल्म 12 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी. बता दें कि इस दिन एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नाम है जबरिया जोड़ी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा एक साथ काम करते नजर आएंगे. क्लैश से बचती आ रही ऋतिक की फिल्म को आखिरकार इसका सामना करना ही पड़ेगा.
#BreakingNews: #Super30 release date finalized: 12 July 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2019
सुपर 30 की बात करें तो ये बिहार में एक कोचिंग संस्था चलाने वाले आनंद कुमार की कहानी बताई जा रही है. सुपर 30 प्रोग्राम के जरिए उन्होंने गरीब बच्चों को IIT एग्जाम्स के लिए तैयार किया. फिल्म की ऑरिजनल रिलीज डेट 25 जनवरी रखी गई थी. मगर बाद में मीटू के तहत सेक्शुअल हैरासमेंट के केस में फंसे फिल्ममेकर विकास बहल के फिल्म से बाहर होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट पर भी असर पड़ा. उनकी जगह फिल्म में अनुराग कश्यप को लिया गया और आगे की प्रक्रिया पूरी की गई.
कंगना की फिल्म मेंटल है क्या ही बात करें तो ये फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. दोनों इससे पहले भी क्वीन फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.