बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. रितिक और उनकी पत्नी सुजैन खान की 14 साल पुरानी शादी टूट गई है. शनिवार को ब्रांद्रा कोर्ट ने दोनो ही पक्षों की आपसी सहमति से तलाक की अर्जी पर मुहर लगा दी. रितिक की वकील मृणालिनी देशमुख ने तलाक की पुष्टि की. हालांकि दोनों के बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी, इस बात का फैसला अभी नहीं हो पाया है.
आपको बता दें कि पिछले 17 साल से रितिक और सुजैन एक दूसरे को जानते हैं. चार साल की कोर्टशिप के बाद 20 दिसंबर 2000 को उन्होंने शादी की थी. दोनों के रेहान और रिधान नाम के दो बेटे भी हैं. पिछले साल दिसंबर में इस जोड़े ने अलग होने का ऐलान किया था और कोर्ट में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दे दी थी. किसी भी पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाया था. एक्ट्रेस इशा गुप्ता के साथ वक्त बिता रहे हैं रितिक रोशन.
इस बीच रितिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को लेकर 100 करोड़ रुपये की सेटलमेंट की बात भी सामने आई थी, लेकिन सुजैन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. सुजैन ने इस खबर पर बहुत निराशा भी जताई थी.
देखिए तस्वीरें: रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...