scorecardresearch
 

सुपर 30 में ऋतिक की डार्क स्किन टोन पर सवाल, एक्टर ने आलोचनाओं को बताया नस्लभेदी

ऋतिक रोशन की सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से एक्टर के डार्क स्किन टोन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सभी आलोचनाओं को एक्टर ने नस्लभेदी करार दिया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सेलेब्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार की जर्नी दिखाई गई है. सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से एक्टर के डार्क स्किन टोन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सभी आलोचनाओं को एक इंटरव्यू में एक्टर ने नस्लभेदी करार दिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- ''कैसे इसका कोई सेंस नहीं है. अग्निपथ, धूम 2 और दूसरी अन्य फिल्मों मेरा शेड और डार्क था. एक शख्स जो 45 डिग्री टेम्परेचर में पापड़ बेचता है उसका स्किन टोन डार्क ही होगा. वो शख्स कैसे गोरा हो सकता है? जो लोग रंग को लेकर बात कर रहे हैं तो ये सब रेसिज्म का हिस्सा है.''

Advertisement

View this post on Instagram

'पूछो , पूछो’ ! अब मिलेगा हर अगर का जवाब, #QuestionMark करेगा अब सबका हिसाब! Giving voice to every question literally !Had a ball of a time not just filming but singing the super fun song Get ready to raise your questions with Question Mark, out NOW. Full song link in stories. #Super30 . . @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #PankajTripathi #AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @suzanne_dmello @ajayatulofficial #AmitabhBhattacharya @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @zeemusiccompany @super30film

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

''ऋतिक रोशन ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई फेयर स्किन एक्टर ऐसे रोल नहीं कर सकता या ऐसे रोल करने का और उन्हें चुनने का मुझे अधिकार नहीं है?''

सुपर 30 में ऋतिक रोशन के अपोजिट कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. 10 जुलाई को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां पर रोशन परिवार भी मौजूद था. बी-टाउन सेलेब्स को मूवी इतनी पसंद आई कि उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कहा जा रहा है कि मूवी देखने के बाद ऋतिक की मां और नानी की आंखों में आंसू थे.

देखना होगा ऋतिक की ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है. वैसे सुपर 30 के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12-14 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement