टाइगर श्रॉफ-ऋतिक रोशन, ये दोनों ही नाम फिटनेस और टैलेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं. लेकिन ये दोनों स्टार किसी एक फिल्म में नजर आएं तो यह फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा. वैसे जल्द ये सरप्राइज फैंस को मिलने वाला है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार जोड़ी एक्शन फिल्म में देखने को मिलेगी. इस फिल्म का एक्शन जबरदस्त बनाने के लिए इंटरनेशनल स्टंट क्रोरियोग्राफर को बुलाया गया है.
दोनों स्टार्स किस फिल्म में दिखाई देंगे इस पर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन फिल्म की तैयारियां स्पेशल अंदाज में की जा रही हैं. ये दोनों सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स के मेगा-एक्शन एंटरटेनर में साथ आ रहे हैं.
बच्चों के साथ मूवी डेट पर गए ऋतिक-सुजैन, जल्द कर सकते हैं शादी?
सिद्धार्थ आनंद बताते हैं, "हम भारत में बनी एक्शन मूवीज के बीच बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं. इसलिए पहली बार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को दुनिया के दो सबसे बड़े एक्शन कोरियोग्राफर पर्दे पर एक्शन करते दिखाएंगे. ये दोनों कोरियोग्राफर हॉलीवुड से एंडी आर आर्मस्ट्रांग है (द अमेजिंग स्पाइडर मैन, अमेजिंग स्पाइडर मैन 2, चार्ली एंजल्स और प्लेनेट ऑफ द एप्स) और दूसरी तरफ हमारे पास श्री ओह (एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन) हैं, जो दक्षिण कोरिया के एक मार्शल आर्ट एक्शन कोरियोग्राफर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ऋतिक रोशन के अपॉजिट वाणी कपूर होंगी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2019 में रिलीज होगी. यह फिल्म 2020 में फरवरी के अंत तक रिलीज हो सकती है.