scorecardresearch
 

इस राइटर की किताब पर बनेगी फिल्म, रितिक दिखेंगे भगवान शिव के रोल में

फिल्म 'गुजारिश' के बाद रितिक रोशन एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म एक लेखक की किताब पर बन रही है.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने लेखक अमीश त्रिपाठी की मशहूर किताब 'द इम्मॉर्टल्स ऑफ मेलुहा' के राइट्स खरीदे हैं. भगवान शिव के पर लिखी ये किताब बेहद चर्चा में रही है.

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में भगवान शिव का रोल रितिक रोशन को दिया है. रितिक फिलहाल अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

ट्यूबलाइट का हाल देखकर डरे रितिक रोशन, उठाया ये बड़ा कदम

कुछ वक्त पहले करण जौहर के पास इस किताब राइट्स थे. उस समय भगवान शिव के रोल के लिए सलमान खान, रितिक रोशन, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ जैसे सितोरों का नाम सामने आया था. लेकिन करण जौहर का ये सपना पूरा ना हो सका.

राकेश रोशन के बॉलीवुड में 50 साल पूरे, रितिक ने किया पापा को सैल्यूट

Advertisement

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली और रितिक रोशन ने साल 2010 में आई फिल्म 'गुजारिश' में साथ काम किया है.

 

Advertisement
Advertisement