scorecardresearch
 

क्या करण की फिल्म से बनने जा रही है दीपिका और रितिक की जोड़ी...

रितिक रोशन ने अभी तक दीपिका पादुकोण के साथ कोई फिल्म नहीं की है. खबर है कि करण जौहर की अगली फिल्म में दोनों साथ आ रहे हैं.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

बहुत वक्त से कई फिल्म निर्माता और निर्देशक इस कोशिश में थे कि रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण को साथ में कास्ट किया जाए. लेकिन कभी दोनों को कहानी समझ में नहीं आई तो कभी डेट्स मैच नहीं हुईं. ऐसे में इन दोनों स्टार्स का जलवा साथ में अभी तक पर्दे पर बिखरा नहीं है.

लेकिन अब जो निर्देशक इन्हें साथ लाने में कामयाब हो रहे हैं उनका नाम है करण मल्होत्रा. रितिक रोशन डायरेक्टर करण की फिल्म में काम करेंगे, ये पहले ही तय हो चुका था. करण और रितिक 'अग्निपथ' जैसी हिट एक साथ दे चुके हैं.

खत्म हुई रितिक और कंगना की कानूनी लड़ाई...

अगली फिल्म के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया है और उनका भी फिल्म में होना लगभग तय है. दीपिका पादुकोण को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है. हालांकि उन्होंने ऑफिशियली यह फिल्म साइन नहीं की है , लेकिन वो पूरी कोशिश कर रही हैं कि इस फिल्म को वह जरूर करें. संजय भंसाली की 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म करने के बाद दीपिका रितिक के साथ फिल्म शुरू करने की पुरजोर कोशिश में हैं.

Advertisement

रितिक के साथ यमी का गाना...

फिल्म के निर्माता सुपरहिट डायरेक्टर करण जौहर हैं. बताया जा रहा है कि रितिक और दीपिका के अलावा अहम भूमिका में ऋषि कपूर भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement