scorecardresearch
 

ऋतिक की ब्रेन सर्जरी, पिता राकेश रोशन को जल्द ठीक होने का भरोसा

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी चल रही है. रविवार को दोपहर 2:30 बजे ऋतिक की सर्जरी शुरू हुई.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी चल रही है. रविवार को दोपहर 2:30 बजे ऋतिक की सर्जरी शुरू हुई.

Advertisement

ऋतिक के पिता फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा, 'ऋतिक के ब्रेन और खोपड़ी के बीच गांठ है. कह सकते हैं कि उसके ब्रेन में गांठ है, मेडिकल की भाषा में इसे क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा कहते हैं. दोपहर 2 या 2:30 बजे के लगभग उसका ऑपरेशन शुरू हो गया. मैं और पूरा परिवार ऋतिक के साथ हैं.'

ऋतिक (39) ने ट्विटर के जरिए अपनी सर्जरी की बात साझा की थी. उन्होंने लिखा था, 'हम सब जानते हैं कि ब्रेन की सहायता से ही हम अपने आस-पास की खूबसूरत दुनिया रचते हैं. मैंने भी ब्रेन की सहायता से कई काम किए हैं. हर किसी को ब्रेन की अहमियत पता होनी चाहिए. ब्रेन हमें देखने, सुनने, छूने, सूंघने, स्वाद चखने हर बात की ताकत देता है. यह हमें डर से जीतने और अविश्वसनीय काम करने का उत्साह देता है. शायद मेरे लिए यह वक्त ब्रेन की ताकत को पूरी तरह से परखने और महसूस करने का है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा था, 'आज (रविवार) मेरे दिमाग की सर्जरी होने वाली है. मैं चाहता हूं कि आप सबको बताऊं कि मैं जल्द से जल्द अच्छा होने के पक्के इरादे के साथ जा रहा हूं.' बीते 27 जून को ऋतिक ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कृश-3' का पोस्टर फेसबुक पर शेयर किया था. फिल्म इस साल चार नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement