रितिक रोशन ने कुछ दिन पहले मणिपुर में जवानों पर हुए हमले में मारे गए 20 जवानों पर शोक जताते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की.
रितिक रोशन के इस बारे में एक ट्वीट जिसके चलते उनकी कड़ी आलोचना होने लगी. रितिक ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,
मैं भरे दिल से मारे गए 20 जवानों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जो मणिपुर के आदिवासियों द्वारा मारे
गए.
My heartfelt condolences to d families
of the 20 jawans killed in a mindless ambush by Manipur tribals. http://t.co/A91V4VnA1G salute.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 4, 2015
इस ट्वीट के चलते कई लोगों ने मणिपुर के आदिवासियों को जवानों की मौत का जिम्मेदार ठहराने पर रितिक के इस ट्वीट की अलोचना की और उन्हें अपने ट्वीट में की गई इस गलती को सही करने को कहा. पेश हैं रितिक के ट्वीट की आलोचना में किए गए कुछ ट्वीट:
@iHrithik @HinduRajyam
If u wd hv used terrorist instead of writing
manipuri tribals it wd have been better.. 😯
— rahulmishra (@92165rahul) June 4, 2015
@iHrithik Not by Manipuri tribals. But by
militant group. Don't blame innocent Manipuris.
— Bhaskar Papukan (@BhaskarGogoi) June 4, 2015
People of #Manipur ,
Hrithik Roshan is seriously dumb or just plain insensitive!!! Boy what a faux pas....!! https://t.co/l41rbowvyU
— Valhalla the viking (@valhalla_) June 4, 2015
हालांकि इन ट्वीट्स के बाद रितिक ने
अपनी गलती स्वीकारते हुए दोबारा ट्वीट कर मणिपुर आदिवासियों की जगह आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया.
Correction- unidentified Manipur tribal militant groups .. To
be more precise.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 4, 2015