बॉलीवुड की ब्वॉय ब्रिगेड को रितिक रोशन के रूप में मेंटर मिल गया है. और रितिक ने भी वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर को खुशी-खुशी अपनी छत्र-छाया में ले लिया है. वे उन्हें प्रोफेशनल एडवाइस के साथ ही अपने पेशे से जुड़े अनुभव को भी साझा कर रहे हैं.
अर्जुन ने मई 2012 में 'इशकजादे' के साथ कामयाबी भरा कदम बॉलीवुड में रखा था जबकि इसके कुछ महीने बाद ही वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. अभी इन तीनों ऐक्टरों की दूसरी फिल्म रिलीज होनी है लेकिन रितिक ने इनकी क्षमताओं को बखूबी पहचान लिया है.
सूत्र बताते हैं, 'वे उनसे काफी प्रभावित हैं. रितिक सिद्धार्थ से पिछले साल मराकेश फिल्म फेस्टिवल में मिले थे और तुरंत उनके साथ बैठकर बातें करने लगे.' खास यह कि वे रितिक से पहले कभी नहीं मिले थे लेकिन रितिक उनके साथ काफी सहज हो गए औऱ उन्हें बात करने का पूरा मौका भी दिया.
इससे एकदम हैरान रह गए सिद्धार्थ कहते हैं, 'वे वाकई काफी कूल शख्स हैं और उनकी फिलॉसफी भी जबरदस्त है. उन्होंने मुझसे कहा कि एक्टिंग देने का माध्यम है. यह चीजों को खुलने देने की राह है, उनको पकड़कर रखने की नहीं.'
रितिक ने वरुण (डेविड धवन के बेटे) और अर्जुन (बोनी कपूर के बेटे) से उनकी पहली फिल्म के प्रमोशन के मौके पर भी बात की थी. रितिक को अपनी प्रेरणा स्रोत मानने वाले वरुण कहते हैं, 'मैं उनसे पहली बार डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ मिला था. और मैं कुछ नहीं बोला था. मैं सिर्फ उन्हें देखता ही रह गया. जब मैं उनसे दूसरी बार मिला था, तो चीजों थोड़ी अलग थीं.'
हाल ही में अर्जुन को रितिक रोशन की कॉल आई, 'उनसे हुई मेरी पूरी बातचीत में, वह मेरी हौसलाअफजाई करते रहे-चाहे वह मेरी ट्रेनिंग की बात हो या ऐक्टिंग की. उन्होंने इसलिए मुझसे बात की थी क्योंकि उन्हें मेरी फिल्म औरंगजेब का पोस्टर पसंद आया था.' सुपरस्टार ऐसे ही होते हैं.