बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन ने एक्ट्रेस यामी गौतम के 28वें जन्मदिन पर अनोखे ढंग से शुभकामनाएं दीं. रितिक की आने वाली फिल्म 'काबिल' में यामी के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को दिखेगी. रितिक ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए यामी से ये भी पूछा कि क्या वो एक फिल्म में उनके साथ 'सुपरहीरो' का रोल निभाना चाहेंगी.
इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रितिक ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'कृष 4' में यामी को कास्ट किए जाने का संकेत दिया है. बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर 'सुपरहीरो' किरदार के लिए कृष को ही जाना जाता है.
रितिक ने ट्विटर पर यामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रितिक ने ट्वीट किया- 'हैप्पी बर्थडे यामी गौतम. आज और आगे भी खूब चमको. दुआ है कि आपकी आंखों की चमक कभी खत्म ना हो. आने वाली फिल्म में आओ सुपरहीरो बनते हैं! लव.'
Happy birthday @yamigautam shine bright today and forever:) may d wonder in ur eyes never diminish. N in d next let's play superheroes! Love
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 28, 2016
रितिक के ट्वीट का जवाब देते हुए यामी ने लिखा, 'ये सबसे अद्भुत बर्थडे विश है!!! रितिक आपका बहुत बहुत शुक्रिया...और हां, ये होना (साथ सुपरहीरो बनना) चाहिए.'
बता दें कि 'काबिल' में यामी और रितिक की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है. इस फिल्म के निर्माता पिता राकेश रोशन हैं. ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. इसी तारीख को शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज होने जा रही है.