सुपर 30 फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों आनंद कुमार का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन बिजी चल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज के आस-पास ऋतिक रोशन पटना जाने की तैयारी में हैं. लेकिन शेड्यूल व्यस्त होने की वजह से अब तक उनका प्लान नहीं बन रहा है.
सुपर 30 में ऋतिक रोशन पहली बार बिहारी एक्शन में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी का ज्यादातर हिस्सा पटना से जुड़ा है. इस बारे में खुद आनंद कुमार का कहना है कि हम सभी लोग चाहते हैं कि ऋतिक पटना जाएं, मगर उनका शेड्यूल बिजी है. वो किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से और प्रमोशन के टाइट शेड्यूल की वजह से व्यस्त हैं. लेकिन मैंने उनको कहा है कि जब तक पटना विजिट नहीं करेंगे तब तक सुपर 30 का सफर अधूरा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म की कहानी बिहार पर आधारित है, इसके बावजूद सुपर 30 के किसी सीन की शूटिंग बिहार में नहीं हुई है. इस बात से बिहारी फैंस काफी निराश हैं. इस बारे में दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के एक प्रिंसिपल का कहना है कि ऋतिक को सिक्योरिटी को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. बीते दिनों अर्जुन कपूर ने यहां शूटिंग की है. उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में ऋतिक जब हमारे क्षेत्र के आनंद कुमार पर फिल्म बना रहे हैं तो उनका पटना आना तो बनता है.
बता दें ऋतिक रोशन की फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.