संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'काबिल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. रिलीज के बाद से इस फिल्म ने 90.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
पाकिस्तान में 'काबिल' रिलीज, राकेश रोशन ने कहा- हमें भी आगे बढ़ना चाहिए
रितिक रोशन और यामी गौतम दोनों ही फिल्म के सक्सेस से काफी खुश हैं. अब 'काबिल' की पूरी टीम अपने फैंस को फिल्म को पसंद करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती है. इसके लिए रितिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ऑडियंस को 'काबिल' के स्टार्स से मिलने का एक अच्छा मौका दिया है.
पीएम नवाज की हरी झंडी, काबिल-रईस पाक में होगी रिलीज
वीडियो में रितिक ने बताया कि जो लोग 'काबिल' देखने जा रहे हैं वो अपनी मूवी टिकट के साथ अपनी सेल्फी रितिक को ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर #celebrateKaabil पर शेयर करें. 500 लकी लोगों को फिल्म की सक्सेस पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा.