scorecardresearch
 

गाड़ी खराब होने पर ऑटो से घर पहुंचे रितिक रोशन, ऑटो वाले ने पहचाना भी नहीं

बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में वो रात में घर लौट ही रहे थे कि उनकी कार खराब हो गई. फिर क्या था, रितिक ने ऑटो रिक्शा राइड ली और घर लौटे.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में वो रात में घर लौट ही रहे थे कि उनकी कार खराब हो गई. फिर क्या था, रितिक ने ऑटो रिक्शा राइड ली और घर लौटे.

Advertisement

मजेदार बात ये थी कि ऑटो ड्राइवर ने रितिक को पहचाना भी नहीं. रितिक ने इस दौरान एक सेल्फी क्लिक की और इसे ट्विटर पर शेयर भी की. रितिक जुहू स्थित अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई. उन्होंने ऑटो रिक्शा राइड लेने का मन बनाया.

देर रात होने के नाते ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने भी ध्यान नहीं दिया कि वो किसे अपनी सवारी के तौर पर बैठा रहा है. रितिक 10 साल बाद ऑटो रिक्शा में बैठे और इसका पूरा लुत्फ भी उठाया.

रितिक का ट्वीटः

Advertisement
Advertisement