बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में वो रात में घर लौट ही रहे थे कि उनकी कार खराब हो गई. फिर क्या था, रितिक ने ऑटो रिक्शा राइड ली और घर लौटे.
मजेदार बात ये थी कि ऑटो ड्राइवर ने रितिक को पहचाना भी नहीं. रितिक ने इस दौरान एक सेल्फी क्लिक की और इसे ट्विटर पर शेयर भी की. रितिक जुहू स्थित अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई. उन्होंने ऑटो रिक्शा राइड लेने का मन बनाया.
देर रात होने के नाते ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने भी ध्यान नहीं दिया कि वो किसे अपनी सवारी के तौर पर बैठा रहा है. रितिक 10 साल बाद ऑटो रिक्शा में बैठे और इसका पूरा लुत्फ भी उठाया.
रितिक का ट्वीटः
Car bangbanged! Night time auto ride home! I love my city! Funny thing is d driver has still not recognised me! Fun pic.twitter.com/W3cR5avaYf
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 20, 2014