फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते अच्छा कमाल दिखा रही है और दर्शकों को खूब लुभा रही है. रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
रितिक-सुजैन लव स्टोरी: अब भी साथ वक्त बिता रहे एक्स कपल
रितिक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और जब फिल्म अच्छा कमाल दिखा रही है तो फिल्म की पूरी टीम ने मिलकर मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी. इस सक्सेस पार्टी में सबका सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनी रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान. सुजैन ने अपने इंस्ट्राग्राम पर इस सक्सेस पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो रितिक और एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ नजर आ रही है.
बेटे के जन्मदिन पर तलाक के बाद पहली बार एक साथ नजर आए रितिक-सुजैन
रितिक की इस खुशी में सुजैन भी काफी खुश नजर आ रही हैं. इन दोनों को देखकर तो यही लगता है कि डिवोर्स के बाद रितिक और सुजैन अब और ज्यादा करीब आ गए हैं और अपनी दोस्ती जमकर निभा रहे है.
पार्टी से पहले सुजैन ने फिल्म देखने के बाद रितिक के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक मैसेज भी दिया था जिसे पढ़कर रितिक ने अपनी खुशी भी जाहिर की थी.
The most hearted performance in history of Indian cinema @iHrithik! ❤Kaabil will melt u! 👊🏻👏🏻👏🏻👏🏻kudos 2 d team @yamigautam @_SanjayGupta pic.twitter.com/TICcjCm9QJ
— Sussanne Khan (@sussannekroshan) January 22, 2017